घटना की तफ्तीश करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लगुनिया वार्ड 14 में शनिवार को दोपहर एक नाबालिग लड़के ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसकी मां ने मोबाइल ले लिया था और फिर वापस नहीं किया था। इस बात से नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक नाबालिग लड़के की पहचान मिरजवा वार्ड 14 निवासी सैनी मुखिया के बेटे विजय कुमार (15) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की मां ने अपने बेटे के अधिक मोबाइल चलाने पर उससे मोबाइल ले लिया था। लेकिन बेटे के बार-बार मांगने पर मां ने मोबाइल वापस नहीं दिया। इन्हीं सब बातों को लेकर विजय नाराज था। आज शनिवार को जब घर में कोई नहीं था। उस वक्त विजय ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद विजय के छोटे भाई को जब शक हुआ। इसके बाद उसने खेत में काम कर रही अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। जब परिवार के लोग घर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि विजय ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
वहीं, परिवार के लोग हत्या का कोई कारण नहीं बता रहे हैं। कह रहे हैं कि किसी बात की कोई दिक्कत नहीं है। आज घर में यह अकेला था। इसकी मां और परिवार के अन्य लोग खेत में काम करने गए थे। उसी समय यह घटना हुई है। ऐसे ही इसने खुद फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। उसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई है। सैकड़ों लोग घर के बाहर जुट गए हैं। सभी इस घटना को लेकर हतप्रभ हैं।