Bihar News : मणिपुर में व्यवसाय करने वाले युवक का मर्डर, पुलिस ने बताई यह वजह


प्रेस वार्ता करते समस्तीपुर एसपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

घटना के संबंध में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी का कहना है कि कारोबारी के दोस्त ने ही उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले सुपारी किलर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

मामला समस्तीपुर जिला के बंगरा थाने के सिरसिया गांव की है जहां पिछले महीने मणिपुर में किराना दूकान कर जिन्दगी बसर करने वाले कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अब समस्तीपुर पुलिस ने हत्या के इस मामले का उद्भेदन कर लिया हैं। इस संबंध में समस्तीपुर एसपी ने बताया कि कारोबारी सुजीत कुमार चौधरी की हत्या उसके दोस्त रत्नेश ने ही करवाई है। हत्या करवाने के लिए रत्नेश ने वैशाली के तीन पेशेवर अपराधियों को 6 लाख में हायर किया था।

मृतक की पत्नी से था नाजायज संबंध

त्नेश का सुजती की पत्नी से अवैध संबंध था। जिस कारण उसने उसे रास्ते से हटाया। इस मामले में पुलिस ने एक सुपारी किलर वैशाली जिले के महनार गांव निवासी रामजी सहनी का पुत्र निक्की कुमार को गिरफ्तार करते हुए हतया में प्रयुक्त देसी पिस्टल बरामद किया है।

प्रेम-प्रसंग में दोस्त बन रहा था बाधक

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मृतक सुधीर कुमार चौधरी और रत्नेश कुमार दोनों मणिपुर के इंफाल में रहकर कारोबार करते थे। दोनों अच्छे दोस्त थे इस वजह से रत्नेश कुमार का सुधीर के घर पर आना जाना शुरू हो गया। इसी क्रम में रत्नेश कुमार का सुधीर की पत्नी के साथ जान पहचान हुई और फिर दोनों में बाचचीत होने लगी। जल्द ही यह बातचीत दोस्ती और प्यार में बदल गयी। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आयी कि दोनों सुधीर कुमार चौधरी से छिप कर एक दूसरे से मिलने लगे। अब रत्नेश कुमार सुधीर की पत्नी के प्यार में इतना पागल हो गया था कि उससे शादी कर लेना चाहता था। लेकिन किसी तरह इस बात की जानकारी सुधीर को हो गई। सुधीर ने जब इस बात का विरोध किया तब रत्नेश ने उसे रास्ते से हटाने के लिये सुधीर कुमार चौधरी की हत्या की साजिश डाली।

वैशाली से हायर किया था शूटर

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि रत्नेश ने वैशाली जिला के तीन शूटरों को दो -दो लाख रुपए में हायर किया इस बात पर राजी किया कि काम होने के बाद राशि देंगे। योजना अनुसार रत्नेश के अलावा तीनों अपराधी राजधानी रोड से सटे सिरसियों गांव में अपने दुकान का निर्माण करा रहे सुधीर कुमार चौधरी के करीब पहुंचे और सिर में गोली दी। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई।

शक न होने के लिए किया ऐसा काम

किसी को शक न हो इसके लिये हत्या के बाद आरोपी रत्नेश कुमार मृतक सुधीर कुमार चौधरी के पोस्टमार्टम के वक्त भी मौजूद रहा और इनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। जिसके कारण मृतक के घर वालों को रत्नेश कुमार पर थोड़ा भी शक नहीं हुआ। घटना के बाद मृतक की पत्नी के द्वारा शटर बनाने वाले मो शहजाद को नामजद करते हुये कत्ल की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी क्योंकि कुछ दिन पहले मो शहजाद से मृतक की कहासुनी हुई थी। इस मामले में गिरफ्तार निक्की ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अब पुलिस इस मामले में फरार मृतक के दोस्त रत्नेश के अलावा सुपारी किलर विक्की कुमार और सूरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ससुराल में हुई थी हत्या

 पिछले महीने के 10 जुलाई को बंगरा थाने के सिरसिया गांव में दुकान का निर्माण करा रहे सुजीत कुमार चौधरी की हत्या बदमाशो ने उस समय कर दी थी जब वह अपने ससुराल में दुकान का निर्माण करा रहे थे। मूलत: दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर का रहने वाला सुजीत मणिपुर के इंफाल में रहकर कारोबार करता था। इन दिनों मकान बनाने के लिए अपने ससुराल आया हुआ था। वह ससुराल में ही रहता था।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles