आग लगने से घर समेत लाखों का सामान जलकर हुआ राख
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया जिले के नरकटियागंज में आग लगने से घर समेत घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना नरकटियागंज के हरदी टेड़ा पंचायत के हरदी टेड़ा गांव की है। इस अगलगी की घटना में हरदी टेड़ा गांव निवासी हरिंदर राऊत का घर और सामान जलकर लाखों का नुक़सान हुआ है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घटना के संबंध में पीड़ित हरिंदर राउत ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। देर रात उनके घर में आग लग गई। आग की गर्मी से घरवालों की नींद खुली तो देखा सारे घर में आग लगी है। किसी तरह भागकर अपनी और अपने परिवार की जान बचाई। उसके बाद गांव वाले एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जबतक अग्निशमन अधिकारी वहां पहुंचते तब-तक सारा घर जलकर खाक हो गया था। हालांकि अग्निशमन दस्ता ने पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए आसपास बने अन्य फुसनुमा घरों को जलने से बचा लिया।
पीड़ित हरिंदर राऊत ने बताया कि इस आग लगने की घटना में उनका घर और घर में रखा 20 हजार नगद, खाद्य सामग्री समेत लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अंचल प्रशासन और पुलिस को दी गई है। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर अंचल कर्मियों को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। आग कैसे लगी उसके कारणों का पता लगाया जाएगा। सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है।