घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना बिहार के मोतिहारी की है; लेकिन सबक हर जिले, हर शहर, हर प्रदेश के लिए है। पति-पत्नी की लड़ाई में बीचबचाव कितना भारी पड़ सकता है, इसका अनुमान इस वाकये से लगाया जा सकता है। यहां बेटे-बहू कुछ देर पहले एक-दूसरे पर हमलावर थे, लेकिन जब बुजुर्ग को लगा कि इस हंगामे को रोकना चाहिए तो सोचते-सकुचाते घुस गए। यह घुसना जानलेवा हो गया। आपस में उलझ रहे पति-पत्नी ने मिलकर पीटते-पीटते इन्हें मार डाला। बेटा तो पकड़ा गया, लेकिन बहू फरार हो गई। अब इलाके के लोग इन दोनों के लिए फांसी मांग रहे हैं।