जांच करने पहुंची विजिलेंस की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुवार को अहले सुबह पटना से बांका पहुंची स्पेशल यूनिट विजिलेंस की टीम ने शास्त्री चौक के समीप बिजली विभाग के सरकारी आवास में एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर रही है। संजीव गुप्ता पुर्णिया जिले के रहने वाले हैं। इनके पैतृक निवास पूर्णिया और भागलपुर के अलीगंज में भी एकसाथ अलग अलग टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। विजिलेंस टीम का कहना है कि कार्यपालक अभियंता के पटना सहित चारों जगहों पर छापेमारी के बाद करीब 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। फिलहाल छह सदस्यीय टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं