घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटिहार में अपराधियों ने एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेट कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है। घटना बलिया बिलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही बारसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार की रात 11 बजे से एक बजे के बीच की है। महिला के शव से ज्वलनशील पदार्थ की दुर्गंध आ रही है, इससे इस बात की आशंका है कि अपराधियों ने पहले उसे जलाने का भी प्रयास किया होगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से माचिस और धारदार हथियार के साथ साथ अन्य बहुत सारे साक्ष्य बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
पति घर के बाहर और दूसरी पत्नी दूसरे कमरे में
घटना के संबंध में मृत महिला के पति मोहम्मद फिरोज ने पुलिस को बताया कि उसकी दो पत्नियां हैं। मृतका उसकी पहली पत्नी सफद जोरेन थी और बेटी फाया फरोज उसके पहले पत्नी की बेटी थी जबकि बेटा फैजान उसकी दूसरी पत्नी खानम खातून का बेटा है। मोहम्मद फिरोज ने पुलिस को बताया कि वह शाम में ही मुहर्रम का जुलुस देखने गया हुआ था। जब वह देर रात वापस घर लौट कर आया तब खून से सने हुए उसे उसकी पत्नी और दो बच्चों की लाश दिखाई पड़ी जिसे देखते ही वह सन्न रह गया। चीख चीख कर उसने आसपास के लोगों को बुला लिया और फिर लोगों ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मोहम्मद फिरोज का कहना है कि घटना के समय उसकी दूसरी पत्नी बगल वाले कमरे में सोयी हुई थी जिसे घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस का कहना है कि मोहम्मद फिरोज सहित उसके पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है। घटना के क्या कारण हैं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं पाया है। डीएसपी प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस के द्वारा प्रारंभिक जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है।