धरासायी हुई सरकार की योजना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मखदूम तालाब के एक हिस्से का रिटेनिंग वाल, बाउंड्री वाल शनिवार को धराशाही हो गया।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार शरीफ स्थित बड़ी दरगाह के पास मखदूम तालाब का सौंदर्यकरण का कार्य मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कराया जा रहा था। खुद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कई बार बड़ी दरगाह पहुँच मखदूम तालाब में चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया था। बावजूद इसके दीवार भर भराकर गिर गया। अब लोग इसके निर्माण और गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।