Bihar News : बांका में अपराधियों ने युवक को किया छलनी, इस वजह से हुई हत्या


घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांका में अपराधियों ने एक युवक को गोली से छलनी कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बाराहाट थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव की है। मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र लक्ष्मण चौधरी (35) के रूप में की गई है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मृतक लक्ष्मण चौधरी भी अपराधी छवि का था।

पोखर पर घेर कर किया छलनी 

ग्रामीणों ने बताया कि मिर्जापुर गांव में स्कूल के पोखर से जलकुंभी निकाला जा रहा था। उसी समय पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने लक्ष्मण पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया। अपराधियों ने लक्ष्मण को लगभग आठ से दस गोलियां मारी और तब तक मारते रहे जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस के घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर दर्जनों राउंड गोली चली है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

चार साल पहले बड़े भाई की हुई थी हत्या 

ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मण चौधरी चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। विगत 4 साल पहले 2019 ई. में लक्ष्मण चौधरी के बड़े भाई झुनझुन चौधरी को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मृतक लक्ष्मण चौधरी भी अपराधी छवि का था।

पुरानी रंजिश के कारण हुई हत्या 

पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण चौधरी की हत्या पुराने रंजिश की वजह से हुई है। हालांकि मृतक की भाभी जमीनी विवाद बता रही है। लक्ष्मण की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी मिलते ही डीएसपी विपिन बिहारी और बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. और आगे की कार्रवाई में जुड़ चुकी है.



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles