घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के खगड़िया में एक युवती ने गुरुवार की शाम प्रेम प्रसंग में फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र की है। युवती की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के इमादपुर लातमबाड़ी निवासी घोलटी देवी की बेटी रोशनी कुमारी (18) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रोशनी कुमारी का गांव के एक युवक गौतम कुमार के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन जब रोशनी ने शादी करने के लिए कहा तो लड़के ने घर से भागकर शादी करने की बात कही। लेकिन लड़की समाज के सामने दोनों परिवार की रजामंदी से शादी करना चाहती थी। ये बात लड़के को मंजूर नहीं थी। इसी बात से आहत होकर रोशनी कुमारी ने फांसी से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
मृतका रोशनी कुमारी की फाइल फोटो
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि रोशनी के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। उसके बाद से रोशनी अपनी मां के साथ रहती थी। वहीं, रोशनी की मौत के बाद रोशनी की मां घोलटी देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसका रो-रो कर बुरा हाल है।