Bihar News : पटना में महिला-बच्ची को कुचलता हुआ ट्रक दुकान में घुसा; चाय की चुस्की ले रहे लोग पहुंचे अस्पताल


घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में एक नियंत्रित ट्रक ने महिला एवं बच्ची को कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक (बीआर 01 जीजी 1635)  तेज रफ़्तार से एम्स की तरफ से आ रहा था। नवादा मोड़ के पास एक महिला सड़क पार रही थी तभी अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। यह घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों को अपनी तरफ आते देख ट्रक चालक तीव्र गति से भागने लगा और इसी क्रम में पूर्ण रूपेण अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क का डिवाइडर तोड़ते हुए एक चाय के दूकान को भी रौंद दिया जिससे चाय दूकान में बैठे कई अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आ गये। इस पूरी घटना में एक बच्ची भी घायल हो गई। लोगों ने बताया कि चाय दुकान के पास लगी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

लोगों ने जमकर किया हंगामा 

घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हलांकि इस क्रम में ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। लोगों के द्वारा की गई पिटाई से खलासी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन भी किये। स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल खलासी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतका की पहचान चैती देवी (60) के रूप में की गई है जबकि तनु कुमारी (6) गंभीर रूप से घायल है। वहीं खलासी धनराज कुमार (18) नालंदा के नगर नौशा का रहने वाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने धनराज का प्राथमिक उपचार कर उसके बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि चैती देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles