इसा शख्स ने वार्ड पार्षद पति पर तानी बन्दुक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में अपराधी ने वार्ड पार्षद के घर पर जाकर पार्षद पति को मारने की कोशिश की। हालांकि परिजनों ने उसे खदेड़ कर पकड लिया। घटना पुनाईचक की है। वार्ड संख्या 20 की पार्षद भारती कुमारी ने बताया कि उसके पति की हत्या करने के लिए वह आया था। उन्होंने बताया कि वह विरोधी का समर्थक है जिसका नाम सुनील कुमार है। घटना शनिवार शाम की है।
थाना में दिया आवेदन
वार्ड पार्षद भारती कुमारी ने शास्त्रीनगर थाना में आवेदन देते हुए कहा कि वह पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 20 की वार्ड पार्षद हैं। उनका आवास शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक रोड में है। शनिवार संध्या करीब 4:00 बजे मेरे आवास पर मोहनपुर पुनाइचक निवासी रामलक्षण सिंह का पुत्र सुनील कुमार (अमिता सदन) पिस्टल लेकर आया और पूरे परिवार को गाली गलौज करते हुए मेरे पति अभिजीत कुमार और ससुर विनोद कुमार (पूर्व पार्षद पटना नगर निगम) पर पिस्टल से जानलेवा हमला किया। लेकिन पिस्टल में गोली फंस जाने के कारण आज हमारे पति और ससुर की जान बच गई, नहीं तो आज हमारे पति और ससुर की हत्या हो जाती।