गर्दनीबाग में सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों का बहुत बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। बिहार विधानसभा से 500 मीटर दूर गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर सरकार के नहीं चाहते हुए भी अभूतपूर्व भीड़ जुट चुकी है। हंगामे की आशंका से गृह विभाग के हाथ-पांव फूले हुए हैं। पटना को एक तरह से नजरबंद कर देने के बावजूद यह भीड़ गर्दनीबाग पहुंच चुकी है और लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर तरफ से इन्हें विधानसभा की ओर जाने से रोकने की तैयारी है, लेकिन भीड़ करो या मरो के अंदाज में है।
नियोजित शिक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं
नई शिक्षक नियमावली में सुधार की मांग को लेकर कई शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। वह बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। यहां करीब हजार से अधिक अभ्यर्थी मौजूद दिखे। अभ्यर्थी विधानसभा घेराव की तैयारी में हैं। हालांकि, पटना प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा घेराव की तैयारी में हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार से कहा कि नियोजित शिक्षकों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को जल्द से जल्द राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।