Bihar News : पटना के नीलेश मुखिया पर चार गोलियां दागीं, गंभीर; दो बाइक पर चार हमलावर आए थे


नीलेश मुखिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना के पाटलिपुत्रा इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े नीलेश मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी। उनकी हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।  समर्थकों ने उन्हें कुर्जी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से बेहतर इलाके लिए रुबन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। रुबन हॉस्पिटल में उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। चेहरे पर चार गोलियां लगी हैं। इसके अलावा पैर में भी गोली का छर्रा लगा है। ऑपरेशन अभी पूरा नहीं हुआ है। आईसीयू से जुड़े चिकित्सकों ने उन्हें अभी खतरे से बाहर नहीं बताया है।

समर्थक बोले- अपराधियों की गिरफ्तारी करे पुलिस

सूचना मिलते ही दीघा और पाटलीपुत्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एक टीम कुर्जी मोड़ और दूसरी टीम रुबन हॉस्पिटल के पास तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, घटना के बाद नीलेश मुखिया के समर्थक हंगामा कर रहे हैं। वह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि P&M मॉल स्थित गली में नीलेश मुखिया का घर है। घर से कुछ दूर पर ही ऑफिस है। नीलेश मुखिया ऑफिस की ओर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें चार गोलियां चेहरे पर मार दीं। दो और गोली निशाना लेकर मारी गई, हालांकि वह छिटक गई और पैर घायल हुआ। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। चेहरे पर गोली लगने के कारण ऑपरेशन में समय भी लग रहा है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles