विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद पुलिस जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में सन्दिग्ध हालत में एक महिला का शव पुलिस ने शनिवार की देर रात उसके ससुराल से बरामद किया है। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत भुई गांव का है। मृतका कमलेश चौधरी की पत्नी चंपा देवी (22) है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मृतक के पिता प्रमोद चौधरी ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिली कि उनकी बेटी फांसी लगा ली है। इसके बाद वे लोग देर रात बेटी के ससुराल पहुंचे। जहां देखा कि चंपा का शव पलंग के नीचे पड़ा हुआ है। ससुराली घर छोड़ फरार है। इसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। परिजनों ने आशंका व्यक्त की हैं कि किसी बात को लेकर ससुराल के लोगों से उनकी बेटी की अनबन हुई होगी और ससुराल के लोगों ने गला घोट हत्या कर दी। परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। चार साल पहले इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरबंशपुर निवासी प्रमोद चौधरी ने अपनी बेटी चंपा की शादी सिलाव थाना क्षेत्र के भुई निवासी कमलेश चौधरी से की थी।
सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि एक महिला का शव उसके ससुराल में पड़ा हुआ है। इसके उपरांत पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया। दहेज की खातिर मायके वालों ने हत्या करने का आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रथम दृष्टिया घरेलू विवाद में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद ससुराली परिवार घर छोड़ फरार हो गया है।