पीड़िता को मेडिकल जांच कराने ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शराबबंदी वाले बिहार में बदमाशों ने एक नाबालिग को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।घटना के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। मामला मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र का है जहां बदमाशों ने एक नाबालिग को खेत में ले जाकर पहले उसे जबरन शराब पिलाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। वह करीब 24 घंटे तक बेहोश रही। जब होश आया तो वह खेत में पड़ी थी। होश आने के बाद वह रोते हुए अपने घर पहुंची। उसकी हालत खराब थी। उसके परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल ले गए।