Bihar News : नाबालिग थी तो हैदराबाद ले भागा, धर्म बदल नमाज पढ़ाया; प्रेग्नेंट-अबॉर्शन कराने के बाद छोड़ भागा


नाबालिग लड़की को हैदराबाद ले भागा था। अब गर्भपात के बाद लौटी है सीवान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोचिंग में पढ़ रही नाबालिग छात्रा को तब माता-पिता की दुनिया खराब लगी और आमिर हुसैन वाली जन्नत। दो साल पहले आमिर उसे भगाकर ले गया। शादी की उम्र नहीं थी, मगर अरमान जगाकर वह उसे साथ ले गया। हैदराबाद पहुंचकर उसे धर्म बदलने कहा। इस्लाम कबूल करने और नमाज पढ़ने के बाद उससे निकाह जैसा जिस्मानी रिश्ते रखे। गर्भ में बच्चा आया तो अबॉर्शन करा दिया। फिर अचानक फरार हो गया। दो महीने तक पैसे भी भेजे और फिर मोबाइल बंद कर गायब। लड़की अब अपने गृह क्षेत्र सीवान आ चुकी है और हंगामे के बाद मामला खुला है।

आमिर हुसैन ने धर्म बदलवा कर शादीशुदा जिंदगी दिखाई

पीड़ित लड़की ने बताया कि तीन साल पहले महाराजगंज निवासी उमद अंसारी के बेटे आमिर हुसैन से कोचिंग में पढ़ाई के दौरान उसकी जान पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और एक दिन जब प्रेम परवान चढ़ा तो 2021 में दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। उस समय वह नाबालिग थी। आमिर उसे सीवान से भगाकर हैदराबाद ले गया। दोनों वहीं रहने लगे। लड़की ने बताया कि उसने अपने परिवार से पूरी तरह से नाता तोड़ लिया था। हैदराबाद रहने के दौरान उन दोनों ने निकाह पढ़े बगैर शादीशुदा जिंदगी बतानी शुरू कर दी। इस दौरान वह जब प्रेग्नेंट हुई तो आमिर हुसैन ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। फिर आमिर हुसैन इस्लाम धर्म कबूल करवा कर उससे बंद कमरे में नमाज भी पढ़वाने लगा। जब उसने आमिर के घर जाने की इच्छा जताई तो किसी किराए के मकान में रखा और एक दिन अचानक वहां से फरार होकर सीवान भाग आया। करीब 2 माह तक आमिर उसे बहाना बनाकर खर्च भी भेजता रहा और अचानक उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर सीवान में ही छिपकर रहने लगा। जब लड़की हैदराबाद के स्थानीय थाना में अपनी फरियाद लेकर पहुंची तो वहां से कहा गया कि तुम सीवान जाकर उसके स्थानीय थाना में शिकायत करो। इसके बाद लड़की ने आमिर के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles