घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के डीएमसीएच परिसर के नर्स क्वार्टर के पास अहले सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गई है। मृतक की पहचान तपेश्वर मंडल के सुमन मंडल के रूप मे हुई है। मृतक ठेला चलाने का काम किया करता था। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। वहीं पूरा शरीर मिट्टी से लिपटा हुआ था।
हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा
डीएमसीएच परिसर में युवक की हत्या सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। हत्या के विरोध में नाका 6 के पास सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। लाश देखने के बाद परिजन फफक पड़े। इधर, पुलिस का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
मां ने कहा – गांजा बेचने के लिए दबाव बना रहे थे तस्कर
सुमन मंडल की मां परमेश्वरी देवी ने कहा कि तस्कर मेरे बेटे को गांजा बेचने के लिए दबाव बना रहे थे। सुमन ने ऐसा करने के मना कर दिया था। बुधवार रात दो बजे उसका पुत्र मोहल्ले के ही देवन गिरी के पुत्र सुधीर गिरी के बुलाने पर वह घर से निकल कर वह गया। लेकिन, पूरी रात लौटकर नहीं आया। हमलोगों ने रातभर सुमन की खोजबीन की लेकिन वह लौटकर नहीं आया। गुरुवार सुबह उसकी हत्या की जानकारी मिली तो दंग रह गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी गांजा तस्करों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। गांजा तस्करों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया है। इलाके में गांजा तस्करी चरम पर है।