सदर अस्पताल हाजीपुर में प्राथमिक इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वैशाली में एक बदमाश ने जमीन विवाद को लेकर सोए अवस्था में एक बुजुर्ग की गर्दन पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। यह घटना के सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में शुक्रवार की देर रात घटी। घटना के वक्त बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी जब चिल्लाने लगी तो हमलावर उसके साथ भी मारपीट करने लगा। शोरगुल होने पर अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे। तभी बदमाश हमले का हथियार हंसिया घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया।
इसके बाद घायल बुजुर्ग को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल बुजुर्ग की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मनवा गांव निवासी रामकरण राय के बेटे लड्डू राय (50) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, लड्डू राय अपने घर पर ही सो रहे थे। तभी हमलावर ने तेज धार हथियार से वार कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर जब पत्नी बचाने आई तो हमलावर ने उसके साथ भी मारपीट की। जब अन्य परिवार को सामने देखा हमलावर मौके से फरार हो गया। दरअसल, पीड़ित परिवार ने दो-तीन दिन पहले दो कट्ठे जमीन पर केले की फसल लगाई थी। लेकिन हमलावर ने पूरी फसल को काटकर नष्ट कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में तनाव बढ़ गया था।
इस मामले को लेकर घायल लड्डू राय के भतीजे देवेंद्र राय ने बताया कि दो कट्ठे हिस्से को लेकर पिछले चार-पांच महीने से जमीन का विवाद चल रहा है। इस मामले में कई बार पंचायत भी बैठाई गई थी। लेकिन पंचायत की बात को दरकिनार कर उनके ही पाटीदार रामसागर राय के दो बेटे दिनेश राय और सुरेश राय अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए लगातार मारपीट कर रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने के पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।