मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी।
– फोटो : Social Media
विस्तार
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ मीटिंग तय थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बुलावे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत कई वरीय नेता मीटिंग में शामिल होने दिल्ली भी गए। लेकिन, बुधवार रात अचानक मीटिंग कैंसिल कर दी गई। वजह जो बताई गई वह चौंकाने वाली थी। कहा गया कि हिमाचल प्रदेश की आपदा को लेकर राहुल गांधी वहां जा रहे हैं। इसलिए बिहार कांग्रेस की बैठक स्थगित की जाती है। अगली बैठक से पूर्व सूचना दे दी जाएगी।
बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष में इस बात को लेकर असहमति
इधर, सूत्रों की मानें तो बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश ने बिहार कमेटी के कांग्रेस नेताओं का नाम अलग-अलग दिया है। इस कारण कॉर्डिनेशन नहीं बन पा रहा। दोनों नेताओं के बीच मतभेद को देखते हुए भी मीटिंग बुलाई गई थी। दोनों नेता एक-दूसरे के चयन से असहमत थे। कमेटी के नाम पर एक साथ सहमत नहीं होने से बैठक में दोनों के समर्थक एक-दूसरे का विरोध कर सकते थे। इसलिए बिहार कांग्रेस की बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है। अगली बैठक कब होगी, इस पर जानकारी नहीं दी गई है।