Bihar News : दवा व्यवसायी के साथ क्या हुआ? 30 किलोमीटर दूर गए दवा मंडी, 7 दिन बाद नहीं लौटे; अब पुलिस को खबर


दवा व्यवसायी विश्वरंजन पाठक का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छह दिन पूर्व दवा व्यवसायी शहर के दवा मंडी से दवा लाने गए थे लेकिन अब तक घर नहीं लौटे। अब उनकी पत्नी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति की खोजबीन के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। मामला गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दवा व्यवसायी विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा मोहल्ला के रहने वाले पुरुषोतम पाठक के पुत्र विश्वरंजन पाठक हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दवा मंडी से दवा व्यवसायी लापता

टिकारी थानाक्षेत्र स्थित रिकाबगंज मुहल्ले में विश्वरंजन पाठक की दवा की दुकान है। सोमवार को विश्वरंजन पाठक शहर के दवा मंदी से दवा लाने गये थे तब से वह लापता हैं। विश्व रंजन पाठक की पत्नी प्रियंका कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है। साथ ही गया पुलिस से लापता पति को ढूंढने की गुहार भी लगायी है।

पत्नी से एकबार बात हुई फिर बंद हो गया मोबाइल

परिजनों का कहना है कि विश्वरंज पाठक बीते 26 सितंबर को टिकारी से गया शहर दवा मंडी दवा खरीदारी करने गए थे, जिसके बाद वह अब-तक नहीं लौटे। उनकी पत्नी प्रियंका की आखिरी बात 28 सितंबर को हुई थी। बातचीत के दौरान विश्वरंजन ने गया स्टेशन के पास होने और रात तक घर वापस आने की बात कही थी  लेकिन, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। पत्नी प्रियंका का कहना है कि वह अब जब भी अपने पति के मोबाइल पर फोन करती है तो मोबाइल बंद ही बता रहा है। प्रियंका ने  बताया कि मुझे किसी अनहोनी का डर सता रहा है।

छानबीन में जुटी पुलिस

इस संबंध में टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार का कहना है कि सोमवार को इस बात की जानकारी मिली है कि दवा व्यवसायी विश्वरंजन पाठक लापता हैं। पत्नी प्रियंका देवी के शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएंगा।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles