घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में नहाने के क्रम में दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम की है। घटना शनिवार के सुबह की है, जब कंकड़बाग निवासी पांच दोस्त त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान करने गए थे। परिजनों का कहना है कि पांचों दोस्त पहाड़ स्थित भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लाने गए थे। गंगा नदी में नहाने के क्रम में शांतनु सिंह डूबने लगे। शांतनु सिंह को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए उनका मित्र आशुतोष (35) और जयप्रकाश (40) गंगा नदी के तेज बहाव के बीच उतरे। शांतनु सिंह को बचाने के क्रम में आशुतोष कुमार और जयप्रकाश गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बहने लगे। उन दोनों को बहता देख घाट पर स्नान कर रहे लोगों की नजर जब उनपर पड़ी तो सभी चीखने चिल्लाने लगे। कुछ लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन इससे पहले कि उन दोनों को बचा पाते, आशुतोष कुमार और जयप्रकाश गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गए।