Bihar News: छत से गिरकर युवक की मौत; परिजनों ने पुलिस पर लगाया मौके से भागने का आरोप


मृतक शशि रंजन कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बिहार के नालंदा में सोमवार की अहले सुबह छत से नीचे गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है। वहीं, आरोप है कि जब युवक नीचे गिरा तो वहां मौजूद पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाने के बजाय वहीं पर छोड़कर चली गई। मृतक की पहचान सारे थाना क्षेत्र के वेनार गांव निवासी विश्वेश्वर शर्मा के शशि रंजन कुमार (27) के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, शशि रंजन कुमार किराए के मकान में स्टेशन रोड स्थित अपने भाई के साथ रहता था। शशि रंजन के चचेरे भाई प्रिंस कुमार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रिंस कुमार ने कहा कि दोनों भाई किराए के कमरे पर रह रहे थे। मकान मालिक के बेटे से किसी बात को लेकर उसके भाई की अहले सुबह कहासुनी हो गई। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिस को देख उसका भाई छत से नीचे उतरने लगा। तभी पुलिस वाले ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे ऊपर खींचने लगे। लेकिन संतुलन नहीं बन पाया और इस कारण शशि रंजन छत से सिर के बल नीचे गिर गया।

प्रिंस कुमार ने बताया कि नीचे मौजूद पुलिसकर्मी जब उसे उठाकर इलाज के लिए ले जाने लगे तो छत पर खड़े पुलिस वालों ने मना कर दिया और पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई। इसके इसके बाद उसने अपने भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों की मानें तो युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दे दी। पुलिस को देख वह छत से नीचे कूद गया। इस कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles