चिराग पासवान के साथ हुलास पांडेय की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोजपा (रामविलास) प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान के करीब और बाहुबली नेता पूर्व MLC हुलास पांडेय के बेटे की मौत हो गई। यह मौत संदिग्ध है। पहले अफवाह उड़ी कि हुलास पांडेय के 13 साल के बेटे अक्षत तेज ने सिर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद पारस हॉस्पिटल ने मौत की रिपोर्ट सामने आई। इसमें लिखा कि अक्षत राज की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है। सिर के अंदरूनी भाग में इंजरी पाई गई।
समर्थक बोले – नहाने के दौरान बाथरूम में गिर गया
वहीं हुलास पांडेय के समर्थकों का कहना है कि अक्षत राज नहाने के दौरान बाथरूम में गिर गया। इस कारण उसके सिर में अंदरूनी चोटें आई। आननफानन में उसे पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। समर्थकों ने कहा कि पिस्टल से खुद के सिर में गोली मारने की अफवाह किसी ने जानबूझ कर उड़ाई थी। यह बात गलत है। डॉक्टर ने मौत की रिपोर्ट भी दे दी है। घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के समनपुरा की है।