Bihar News : चिराग ने कर दिया साफ; हाजीपुर से चाचा पशुपति पारस की दावेदारी और जमुई से हटने की बात का दिया जवाब


मीडिया से मुखातिब होते लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP Party) के संस्थापक दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर की लड़ाई खत्म होने की दिशा में जाती दिखती है, लेकिन हकीकत यह नहीं है। अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में रविवार को चिराग ने कहा था कि वह छोटे थे तो जमुई में आए थे, बुजुर्ग होकर ही जाएंगे। इससे संदेश निकाला जा रहा था कि वह जमुई सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, हाजीपुर की जिद छोड़ देंगे। लेकिन, सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर ‘अमर उजाला’ के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि वह जमुई से तो उतरेंगे ही, हाजीपुर से भी लड़ेंगे। दोनों सीटें लोजपा (रामविलास), यानी उनकी पार्टी के पास रहेंगी। प्रत्याशी पार्टी बाद में तय करेगी। इस बयान के साथ उन्होंने लोजपा (राष्ट्रीय) पार्टी चला रहे चाचा पशुपति पारस के दावे को फिर खारिज कर दिया। पारस हाजीपुर से सांसद हैं और उन्होंने कई बार कहा है कि बड़े भइया दिवंगत रामविलास पासवान ने खुद उन्हें इस सीट से लड़ने को कहा था।

जमुई की जनता ने मुझे बेटे और भाई के तरह अपनाया

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जमुई में चुनाव लड़ने को लेकर दिए गए बयान पर चिराग ने स्पष्ट कहा कि लोक जनशक्ति पाटी (रामविलास) पिछले चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इस बार 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें हाजीपुर और जमुई भी है। कौन प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा ? यह पार्टी का संसदीय बोर्ड और गठबंधन तय करेगा। जमुई से मेरा पिछले 8 या 9 साल से नाता रहा है। हाजीपुर से मेरा बचपन से संबंध रहा है। पिता के जाने के बाद पुत्र के नाते हाजीपुर की जनता ध्यान रखना मेरा फर्ज बनता है। वहीं कर्मभूमि के तौर पर जमुई लोकसभा में मैंने काम किया। यहां की जनता का ख्याल रखना मेरी जिम्मेदारी है। जमुई की जनता ने मुझे बेटे और भाई के तरह अपनाया है। इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मैं यहां का ख्याल रखूं। मेरे इस बयान के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाएं। 

राहुल गांधी की सदस्यता का मामला राजनीतिक नहीं

राहुल गांधी की सदस्यता फिर से बहाल होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाना या बहाल होना राजनीतिक विषय रहा ही नहीं है। यह न्यायिक प्रक्रिया है। कोर्ट में मामला चल रहा था। इसमें राजनीति या राजनीतिक दलों का लेना देना ही नहीं है। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles