घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में गौरा-गौरी का विसर्जन करने गई पांच मासूम तालाब में डूब गई। इसमें से तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया। वहीं दो बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना मामला रहूई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसन्दी गांव स्थित हेट खंधा इलाके में मंगलवार सुबह हुई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।मृतकों में शेखपुरा जिला के फिरंगी बीघा गांव निवासी लंबू बिन्द की पुत्री ज्योति कुमारी (08) एवं सोसन्दी गांव निवासी जय गोविंद जमादार की पुत्री जुली कुमारी (10) है। दोनों बच्चियां आपस में मौसेरी बहन थी।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गहरे पानी में चले जाने के कारण जूली और ज्योति की मौत हो गई
ग्रामीण महेश यादव ने बताया कि तीज पूजा समाप्त होने के बाद गांव के बच्चे गौरा-गौरी विसर्जन को लेकर नदी किनारे तालाब में गए हुए थे। जहां गहरी खाई में जाने के कारण एक-एक कर सभी बच्चियां पानी में डूबने लगी। तालाब के पास खेत पटवन कर रहे एक किसान की नजर तालाब में डूबते बच्चियों पर पड़ी। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर ग्रामीण जुटे और बारी-बारी से सभी बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया। जबकि गहरे पानी में चले जाने के कारण जूली और ज्योति की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
हरितालिका तीज के समापन के मौके पर दो बच्चियों के डूबने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिवार वालों का चित्कार गांव में गूंज रहा है। मामले में रहूई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान घटना हुई है।