Bihar News: गीदड़ ने घर के दरवाजे पर आकर छह को काटा, पांच बच्चों के समूह पर हमला; महिला भी घायल


गीदड़ के हमले में घायल हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी में गीदड़ के हमले से पांच बच्चे समेत छह लोग जख्मी हो गए हैं। घटना जिले के परिहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। जहां बीती रात दरवाजे पर खेल रहे बच्चों पर गीदड़ ने हमला कर दिया। उसमें पांच बच्चे समेत कुल छह लोग घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार कर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। उसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वाहिज एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान गांव के गायत्री देवी, उसकी बेटी मुस्कान कुमारी, बेटा सत्यम कुमार, राजीव कुमार, ज्योति कुमारी और स्वाती कुमारी के रूप में की गई है। वहीं, घटना की सूचना पर डीएस डॉ. सुनील सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर घायलों से जानकारी ली। वहीं, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि रात में बच्चे पड़ोसी डॉ. विनोद कुमार के दरवाजे पर खेल रहे थे। उसी दौरान अचानक से एक गीदड़ आया जिसे देखकर बच्चों ने उसे भगाने का प्रयास किया। लेकिन गीदड़ ने उनपर हमला कर दिया। अचानक से हुए हमले से बच्चे घबरा गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक गीदड़ ने किसी के हाथ, तो किसी की पीठ और किसी का पैर बारी-बारी से नोच लिया। बच्चों का हल्ला सुनकर गायत्री देवी आई तो गीदड़ ने उस पर भी हमला कर दिया। हल्ला होने पर लोग जुटे, जिसके बाद गीदड़ भाग गया।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles