कोसी एक्सप्रेस की सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोसी एक्सप्रेस एक बार फिर से लेट हो गई। इस बार यह ट्रेन एक या दो नहीं बल्कि 8 घंटे लेट हो गई। इस कारण रेलयात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होते हुए पटना से हटिया तक जाने वाली कोसी एक्सप्रेस शनिवार सुबह 10:21 में पूर्णिया कोर्ट से खुली है। अब यह ट्रेन करीब साढ़े 3 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। जबकि इस ट्रेन के खुलने का समय 2:05 बजे था। लेकिन, यह ट्रेन तय समय पर नहीं खुल पाई। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने तो ट्रेन ही नहीं पकड़ी। लेट होने के कारण वह बैरंग लौट गए।
हटिया से पूर्णिया कोर्ट पहुंचने वाली ट्रेन लेट थी
रेलवे पूछताछ केंद्र से जानकारी मिली कि रैक लेट होने के कारण यह ट्रेन लेट हो गई। दरअसल, हटिया से पूर्णिया कोर्ट पहुंचने वाली ट्रेन (18626) लेट पहुंची। इसलिए इस पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन 18625 को रिशिड्यूल किया गया। इस कारण वापसी में ट्रेन 8 घंटा 16 मिनट विलंब से पूर्णिया कोर्ट से पटना के लिए निकली। ऐसे में रेलयात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
करीब 19 दिन पहले भी यह ट्रेन हुई थी लेट
इससे पहले भी करीब 19 दिन पहले यह ट्रेन लेट हुई थी। उस समय भी हटिया से पूर्णिया आने वाली ट्रेन संख्या 18626 कोसी एक्सप्रेस लगभग 15 घंटे लेट से पहुंची थी। जिसके कारण वापसी में ट्रेन संख्या – 18625 पूर्णिया कोर्ट से निकलने में 12 घंटा विलंब हुई। उमस भरी गर्मी में ट्रेन के लेटलतीफी होने से रेल यात्री त्राहिमाम करते नजर आए।