Bihar News : कोचिंग संचालक ने छात्रा का गला रेता, चाकू से किया गले पर कई वार


घायल अवस्था में इलाजरत छात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दरभंगा में एक निजी कोचिंग संचालक ने अपने ही छात्रा का गला रेत दिया। घटना जाले थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत अंतर्गत मलिकपुर गांव की है। जख्मी छात्रा मलिकपुर गांव निवासी संतोष शर्मा की पुत्री कोमल कुमारी उर्फ पूनम कुमारी (17) है। परिजनों ने छात्रा को गंभीर हालत में DMCH में भर्ती करवाया है। घटना के संबंध में कोमल कुमारी उर्फ पूनम कुमारी के मामा संजय कुमार शर्मा का कहना है कि गांव के भीखन शर्मा के पुत्र कृष्णकुमार शर्मा गांव में पास के  सामुदायिक भवन में दो माह पहले कोचिंग सेंटर खोला था, जहां गांव के बच्चे पढ़ने जाया करते थे। इस क्रम में इंटर की छात्रा कोमल भी पढ़ने गई, लेकिन शिक्षक कृष्ण के व्यवहार को देख वह कोचिंग सेंटर जाना बंद कर दी। इसके बाद कृष्ण कोमल के घर जाकर बेहतर ढंग से पढ़ाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर कोमल कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाने लगी। इसी बीच शनिवार को शिक्षक ने कोमल को तेजधार हथियार से गला रेतकर फरार हो गया। कोमल अपने माता-पिता की इकलौती पुत्री है। पिता और तीन भाई मुंबई रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर सिर्फ मां और दादी रहती है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles