साहा इंटरप्राइजेज में छापेमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाणिज्य कर विभाग ने शहर के लाइन पाड़ा स्थित इलेक्ट्रिक दूकान में शनिवार संध्या करीब 7 बजे छापेमारी की। इस दौरान प्रतिष्ठान संचालक के द्वारा बृहद पैमाने पर कर चोरी करने का खुलासा हुआ है। खुलासे के बाद एक करोड़ 14 लाख रुपए के सामानों को टीम ने जप्त कर लिया। इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर फिरोज आलम का कहना है कि वाणिज्य कर विभाग पटना मुख्यालय के निर्देश पर टीम गठित कर साहा इंटरप्राइजेज की जांच की गई है। गठित टीम में डिप्टी कमिश्नर शंकर चौधरी और असिस्टेंट कमिश्नर बंदना वशिष्ट सहित अन्य लोग शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि साहा इंटरप्राइजेज के शोरूम के अंदर एक और फार्म साहा ट्रेडर्स के नाम पर चलाया जा रहा था, जिसके कई दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं। बारीकी से दोनों फार्म के दस्तावेजों की जांच किये जाने से कर भुगतान की कई खामियां उजागर हुए हैं।
यह है आरोप
इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर फिरोज आलम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के जून माह तक आईटीसी का आउटपुट टैक्स जमा नहीं किया गया है और कैश डिपॉजिट भी ना के बराबर है। तीन साल से विभाग को सामंजस्य कैश जमा नहीं किया था। साथ ही समय पर टेक्स जमा नहीं करने का मामला भी सामने आया है। फिलहाल टीम ने दोनों फार्म के दस्तावेजों के साथ साथ गोदाम में रखे सामान भी जप्त कर लिये हैं। वही ज्ञात हो कि साहा ट्रेडर्स का स्वामित्व भास्कर साहा के नाम से है। जबकि साहा इंटरप्राइजेज का स्वामित्व नित्य गोपाल साहा के नाम से है।