Bihar News : ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे… ठगा नहीं; राजद एमएलसी ने बिहार में किसपर साधा निशाना


एमएलसी सुनील सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मित्र उदय कांत ने एक किताब लिखी थी- ‘अंतरंग दोस्तों की नजर से नीतीश कुमार’। इस किताब में एक जगह मुख्यमंत्री के बारे में चर्चित कहावतों की बात करते हुए लेखक ने लिखा है- “नीतीश की बुराई करने वाले कहते हैं कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं और सच भी यही है कि सगे लोगों को सही में उनके मुख्यमंत्री बनने का कोई लाभ नहीं हुआ। इस किताब का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने किया है। महागठबंधन सरकार बनने के पहले राजद के नेता भी कई मौकों पर तब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सीएम नीतीश कुमार के बारे में ऐसा कह गुजरते थे। लेकिन, जब वह महागठबंधन के सीएम बने तो ऐसे बयान भाजपा वालों के मुंह से सुनाई देने लगे। लेकिन, अब राजद के विधान पार्षद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील कुमार सिंह ने एक तरह से वही बात दुहराई है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इशारा स्पष्ट है। सुनील पहले भी मुख्यमंत्री के खिलाफ कई बार मोर्चा खोल चुके हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

क्या लिखा है राजद के एमएलसी सुनील कुमार ने

काफ़ी अरसे उपरान्त मैं बीती रात तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से पटना का सफर कर रहा था। कानपुर स्थित मेरे किसी शुभचिंतक को यह जानकारी प्राप्त हुई कि मैं ट्रेन से ही नई दिल्ली से पटना जा रहा हूं। अतः उन्होंने मुझे सौगात स्वरूप कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वहां का मशहूर “ठग्गू का लड्डू” गिफ्ट किया। इसके डब्बे पर ही लिखा हुआ कि कोई “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमने ठगा नहीं”! इस स्लोगन को पढ़ते ही मेरे मन में तरह-तरह और भांति- भांति की बातें उमड़ने और घुमड़ने लगी,जो संभवतः बिहार के मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष्य में बिल्कुल सटीक बैठता है।

खबर अपडेट हो रही है…



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles