Bihar News: एक चर्चित अपराधी की पुलिस हिरासत में मौत; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को एक चर्चित अपराधी हीरागज यादव की पुलिस हिरासत में संदेहास्पद मौत हो गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ल गई है। वहीं, परिजन शोक में डूब गए और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। मामला बखरी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान बकरी थाना क्षेत्र के घागरा पंचायत के बलिया गांव निवासी हीरागज यादव के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, चर्चित अपराधी हीरागज की मौत गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे बखरी थाना परिसर में होने की सूचना है। दरअसल, गांव में ही जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी और गोलीबारी की घटना भी हुई थी। इसी सिलसिले में बखरी थाना पुलिस उस मामले के सत्यापन के लिए हीरागज यादव को बखरी थाना लाई थी। उसे थाने में बने चबूतरे पर बैठाया गया था।

परिजनों ने बताया कि पुलिस हीरागज यादव को 11 बजे दिन से ही अपनी हिरासत में रखे हुए थे। अचानक पता चला कि उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सांचौर से पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की देखरेख में ही उसकी मौत हुई है। इस मौत की जिम्मेदार पुलिस है।

पुलिस ने बताया कि हीरागज यादव अचानक बेहोश होकर गिर गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, पर वह होश में नहीं आया। आनन-फानन में पुलिस उसे उस जगह से उठाकर उसे इलाज के लिए बखरी पीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने हीरागज की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती गाड़ी को हीरागज से आगजनी और फायरिंग की जाने की सूचना मिली थी। उसके सत्यापन के लिए उसे थाने लाया गया था। एसपी ने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही है कि मृतक हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता भी था। उन्होंने कहा कि थाने में सीसीटीवी लगा है। उन्होंने हीरागज की मौत की जांच करवाए जाने की बात कही है।

वहीं, इस घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि गांव में ही जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग के द्वारा मारपीट की गई। इस मारपीट में हीरागज को चोट लग गई। आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची थी और उस जगह से उठाकर इलाज की जगह स्ट्रेचर पर बैठा कर रखा, अचानक गिर गया। गिरने के बाद हीरागज बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद पुलिस उसे आनन-फानन में बखरी पीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मौत का कारण क्या है। जानकारी के अनुसार, हीरागज अपने इलाके का चर्चित अपराधी था और 12 वर्षों से जेल में बंद था। वह 2023 में जेल से बाहर आया था।

परिजनों ने बताया कि एक बीघा जमीन लेकर सहनी परिवार से विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में रखा था।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles