Bihar news : इस कारण पड़ोसी ने काटा बच्चे का प्राइवेट पार्ट, अब केस दर्ज कराने के नाम पर दौड़ा रही पुलिस


एसएसपी कार्यालय, भागलपुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आपसी रंजिश में पड़ोसी ने एक बच्चे (12 ) के प्राईवेट पार्ट को ब्लेड से काट कर घायल कर दिया। आननफानन में परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज कराया। लेकिन इलाज कराने के बाद अब वह न्याय पाने के लिए थाना का चक्कर काट रहे हैं। मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित आबकारी गोदाम के पास की है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रास्ते का था विवाद 

घटना के संबंध में बच्चा के पिता रमेश दास का कहना उनका पड़ोसी के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। पड़ोसी ने इसी बात के रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि घटना 30 अगस्त की है जब उसके पड़ोसी  ने उसे खेलने के बहाने दूसरे बच्चों से बुलवाया और उसके प्राईवेट पार्ट को ब्लेड से काट उसकी जान लेने की कोशिश की। प्राईवेट पार्ट के कटते ही बच्चा चीखने चिल्लाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकार आसपास के लोग जमा हो गये और आननफानन में उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एफआईआर दर्ज करने के नाम पर थानाध्यक्ष करा रहे मैराथन दौड़ 

बच्चे के पिता का आरोप है कि पुलिस हमारी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। उनका आरोप है कि मैं थाना का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूँ लेकिन पुलिस मुझे सिर्फ गोल गोल घुमा रही है। उन्होंने बताया कि  4 सितंबर को थाना में आवेदन देने गये थे लेकिन वहां आवेदन नहीं लिया गया। फिर वह हरिजन थाना गये लेकिन उन्हें वहां से आदमपुर थाना भेज दिया गया। हरिजन थाना से लौटने के बाद उन्होंने फिर आदमपुर थाना में आवेदन देने की कोशिश की लेकिन फिर उनका मामला दर्ज नहीं किया गया।

अब लगाई एसएसपी से गुहार 

जब थाना में मामला दर्ज नहीं हो पाया तब बच्चा के पिता ने देर शाम एसएसपी आनंद कुमार से गुहार लगाई है।

खबर अपडेट हो रही है…..



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles