घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियो ने महिला को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र बनारस बैंक रोड स्थित अली मिर्जा रोड की है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान संजीदा परवीन के रूप में हुई है। उनके पति दुबई के अबू धाबी में रहकर नौकरी करते हैं। संजीदा परवीन फिलहाल अली मिर्जा रोड में किराए के मकान पर रह रही थी।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं