Bihar News : अपहरण के बाद पांच साल के बच्चे की हत्या; 15 अगस्त समारोह के बाद स्कूल के बाहर से हुआ था अगवा


पुलिस ने बच्चे की लाश को बरामद कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी जिले के परसौनी से गायब 5 साल के छात्र की लाश बुधवार की रात करीब 10 बजे डूब्बा घाट के समीप से बरामद हुई। अपराधियों ने 15 अगस्त को परसौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राइवेट स्कूल में सुबह झंडोतोलन के बाद  उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य के छुपाने के उद्देश्य से शिवहर जिले के डूब्बाघाट के समीप झाड़ी में फेंक दिया गया। मृत छात्र की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी गांव निवासी हीरा साह के 5 वर्षीय पुत्र आर्दश कुमार के रूप में की गई है। वह परसौनी के एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी का छात्र था। 

स्कूल वैन चालक समेत दो लोगो को आरोपी बनाया

परिजनों का कहना है कि आर्दश स्कूल वैन से मंगलवार सुबह स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधक को दी तो पता चला कि वह स्कूल से झंडोत्तोलन के बाद निकल गया था। फिर काफी खोजबीन करने के बाद नही मिला तो उसकी मां ने स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की। परिजनों ने स्कूल वैन चालक समेत दो लोगों को आरोपी बनाया। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी मिश्री साह और वैन चालक को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर थानेदार सुनीता कुमारी ने बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे डुब्बा घाट स्थित एक झाड़ी के पास दफनाई गई लाश को बरामद कर लिया। 

मिश्री शाह ने कबूला अपना गुनाह, पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानेदार ने बताया कि पुलिस द्वारा अपहरण कांड के आरोपी मिश्री साह की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ की। इसमें उसने अपहरण और हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। साथ ही पुलिस को बताया कि शिवहर जिले के पिपराही थाना स्थित डुब्बा घाट पुल के समीप अपहृत छात्र की हत्या कर फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस ने डुब्बा घाट पहुंचकर करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद शव को झाड़ियों से बरामद किया था। बताया गया कि मंगलवार की सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल का ड्राइवर धोधनी से स्कूल वाहन से लेकर आया और कार्यक्रम खत्म होने बाद छात्र को घर नहीं पहुंचाया। जब बच्चा देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन विद्यालय में खोजने पहुंचे। इस बीच ड्राइवर से पूछताछ में बच्चा के गायब होने का पता चला। पुलिस ने इसकी निशानदेही के आधार पर बच्चे की लाश को बरामद किया। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles