Bihar News : अपराधियों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, एसिड से जला भी दिया


सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक के चेहरे पर एसिड डालकर घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में उसे बहियार से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी स्थिति नाजुक है। घटना तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर बहियार की है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने महेशपुर बहियार में घायल अवस्था में एक युवक को देखा। युवक को एसिड से झुलसाया गया था। लोगों की नजर पड़ते ही उनलोगों ने सबसे पहले इस घटना की सूचना तेयाय ओपी को दी। सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को पुलिस की गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उस घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल युवक की नहीं हुई है पहचान 

घटना के संबंध में तेआय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की जमकर पिटाई की है। फिर उसके चेहरे पर एसिड डालकर उसे झुलसाकर मारने की कोशिश की है। थानाध्यक्ष का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। घायल युवक को देखने से ऐसा लगता है कि अपराधियों ने युवक की पहले जमकर पिटाई की है फिर उसे मारा समझ कर उसकी पहचान छुपाने की नियत से उसके चेहरे पर एसिड डालकर बहियार में फेंक दिए। स्थानीय लोगों ने जब उस घायल युवक को देखा तो पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सबसे पहले इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। युवक की भी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। होश में आने पर फर्द बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles