घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में अंतिम सोमवारी को शिवालय में जल चढ़ाने जा रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। घटना धनरूआ थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान रौशन कुमार के रूप में की गई है। मृतक की पहचान फजलचक गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के सबसे छोटे बेटे रौशन कुमार है। वहीं हत्या का आरोप परिजनों पर ही लग रहा है।
गोली मारकर खोखा भी उठा ले गए अपराधी
पुलिस का कहना है कि रौशन कुमार सोमवार की सुबह पटना के गायघाट से जल लेकर वीर ओईयारा महादेव स्थान शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। संभवतः इस बात की जानकारी अपराधियों को पहले से थी इस वजह से अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही रौशन चार पुलवा से वीर ओईयारा की ओर बढ़ा, अपराधियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि घटना शिव मंदिर से करीब 2 किलोमीटर पहले हुई है।
कितनी गोली लगी है यह स्पष्ट नहीं
पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि अपराधियों ने युवक को कितनी गोलियां मारी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने उसे लगभग 4 से 5 गोलियां मारी गई हैं। धनरूआ थानाध्यक्ष ने बताया कि रौशन की हत्या में किस हथियार से फायरिंग की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। थानाध्यक्ष का यह भी कहना है कि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
हत्या के कारणों के संबंध में पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इसे जमीनी विवाद बता रहे हैं जिस वजह से इनके सम्बन्धियों पर ही परिवार को शक कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पिता के रहते ही रौशन का अपने भाइयों से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह हत्या इस वजह से हुई है या किसी और कारण से, पुलिस इस बात की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता के बयान पर परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
हत्या के बाद गांव में तनाव
रौशन की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। गांव वाले घटनास्थल पर जुटकर बिहार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस गांव वालों से भी ताजा घटनाक्रमों की जानकारी ले रही है ताकि पुलिस आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंच सके।