Bihar Crime News: मोतिहारी में जमीन को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, गोली चलने से एक युवक घायल


मोतिहारी में गोली चली ( काल्पनिक फोटो )
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मोतिहारी में दो पड़ोसी के बीच पांच धुर जमीन के लिए चल रहा विवाद अब खूनी रूप ले लिया है। उसी जमीन मामले में कोर्ट से लौटने के दौरान घर से महज पांच सौ मीटर पहले बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है। जिसमें प्रेम कुमार सिंह (40) के दाहिने बाह में गोली लगी है। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के मुताबिक गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हुए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया है। जहां घायल का इलाज चल रहा है। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बगरा पोखर के पास की है।

अपराधियों की गोली से घायल प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि उसके पड़ोसी रूपेश बैठा से जमीन का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पड़ोसी रूपेश बैठा  कई बार जान से मरवाने की धमकी दे चुका था। उस जमीन के विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन मामला नहीं सुलझा। प्रेम ने कहा अपने ही जमीन पर 144 और 107 करा दिया। उसी मामले में मोतिहारी कोर्ट आए थे। जहां से घर जाने के दौरान घर से करीब आधे से एक किलो मीटर पहले चांडाली पोखरा के पास दो बाइक पर सवार छह लोगों ने देखने के साथ ही गोली चलाना शुरू कर दिया। जब वह छिपा तो गोली मेरे दाहिने बाह के आरपार कर गई। युवक वहां से चिल्लाते हुए भागा। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हो गए। तब तक सभी वहां से फरार हो गये। गोली चलाने वालों  में से चार लोगों की पहचान कर ली है। अभी तक दो आरोपी  पकड़ से बाहर है।

पीड़ित ने बताया कि मेरी ही जमीन को अपन बता रहे

प्रेम ने बताया की मेरा घर रूपेश बैठा के घर से सटा हुआ है। मेरी पांच धुर जमीन रूपेश बैठा सहित अन्य लोग घेर रहे हैं। जिसको लेकर हमने खुद की जमीन पर खुद से ही 144 कराया। पहले भी कई बार पंचायती हुई। लेकिन बात नहीं बनी। रविवार को पंचायती होनी थी। हमने कई बार जमीन नापने के लिए भी कहा, लेकिन वे लोग नहीं मानें। घटना के बाद प्रेम को देखने के लिए उसकी पत्नी, रिश्तेदार किरण देवी, सहित कई लोग नर्सिंग होम पहुंचे हैं।

घायल प्रेम की तीन संताने हैं

गोली से घायल प्रेम के दो लड़के और एक लड़की है। सबसे बड़ा लड़का प्रियेश कुमार (14), दूसरी लकड़ी प्रियांशु (12) और तीसरा सबसे छोटा  अश्वनी कुमार (10) है। सभी गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते है। घायल प्रेम की पत्नी मीनू देवी बीमार रहती है। उसके हार्ट का इलाज चल रहा है।

घटना स्थल दो गोली के खोखे हुए बरामद

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोटवा थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। वहीं, घटना स्थल से दो गोली के खोखे बरामद किए है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की दोनों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर घटना को अंजाम देने की बात पीड़ित द्वारा कही जा रही है। जिसकी गहनता से जांच करवाई जा रही है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles