Bihar Crime: लोजपा के विधायक प्रत्याशी रहे नेता की हत्या; ग्रैंड ट्रंक रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने 3 गोली मारी


मृतक लोजपा नेता अनवर खान
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बिहार के गया जिले में लोजपा नेता अनवर खान की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आमस प्रखंड के सिहुली गांव निवासी लोजपा नेता अनवर खान को कनपटी पर तीन गोली मार कर गमहरिया गांव के पास जीटी रोड पर एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोजपा नेता की हत्या की सूचना मिलते ही समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अपराधियों ने मारी तीन गोली

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को लोजपा नेता अनवर खान सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से अपने बेटे के साथ बोल कर निकले थे कि सैलून से दाढ़ी और बाल बनवाकर आ रहे हैं। लोजपा नेता गमहरिया बाजार के पास स्थित सैलून दुकान के अंदर जाने वाले थे कि बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ तीन गोलियां उनके ऊपर दाग दीं। लोजपा नेता गोली के कनपटी पर लगते ही जमीन पर गिर गए। जब तक लोग समझ पाते तीनों बदमाश भाग निकले। हालांकि लोजपा नेता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बाइक मौके पर छोड़कर बदमाश हाथ से पिस्तौल लहराते हुए पैदल भागने लगे। इस दौरान तीनों बदमाश पिस्तौल के बल पर एक राहगीर से बाइक छीन कर फरार हो गए।

जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन करते लोजपा नेता के समर्थक

घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल और बाइक हुई बरामद

लोजपा नेता की हत्या की सूचना के बाद आमस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल और बाइक बरामद की है। वहीं, अपने नेता की हत्या की सूचना पाते ही समर्थक आक्रोशित हो गए और आमस के पास जीटी रोड को जाम कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम खत्म किया।

लोजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव

वर्ष 2005 से लगातार तीन बार लोजपा नेता अनवर खान विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पहली बार 2005 के अक्टूबर के माह में लोजपा के टिकट से बिहार विधानसभा के चुनाव में गुरुआ विधानसभा चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में लोजपा नेता अनवर खान राजद प्रत्याशी शकील अहमद खान से दो हजार के अंतर से चुनाव हार गए थे। उसके बाद 2010 में एनसीपी और 2015 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे। तीनों चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

पुलिस के समझाने पर लोजपा नेता के समर्थकों ने खत्म किया जाम

शहर में लोजपा नेता के नाम का था आतंक

वर्तमान में लोजपा नेता अनवर खान आमस थाना क्षेत्र के मंगलाचक गांव के पास जीटी रोड पर होटल खोलकर व्यवसाय कर रहे थे। साथ ही प्रॉपर्टी डीलर के रूप में भी जाने जाते थे। वर्ष 2002 से गया शहर में अनवर खान के नाम से दहशत थी। उस दौर में खान लूट और अपहरण समेत कई संगीन मामलों के आरोपी थे। शहर के गेवलबिगहा मोहल्ले में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। 2005 में लोजपा नेता के रुप में उभरे और पहली बार में ही लोजपा के टिकट से गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। उसके बाद से आमस थाना क्षेत्र में स्थित पैतृक घर सिहुली गांव में रह रहे थे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles