घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में घर से रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे ताईद मुन्ना दुबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। ताईद मुन्ना की बाइक को चारों अपराधियों ने घेर लिया और सिर में एक के बाद एक पांच गोली दाग दीं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मुन्ना की बाइक पर पीछे बैठा बिट्टू गिर गया, जिससे उसके बाएं पांव में जख्म आया है। मुन्ना केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में ताइदी का काम करता था। इसके अलावा वह जमीन का भी काम करता था। हत्या के पीछे की वजह पाटीदार में जमीन का विवाद सामने आया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के राजेपुर कोठी के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मनन पुर गांव निवासी मुन्ना दुबे (45) लंबे समय से केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में काम करता था। इसके अलावा वह जमीन का भी कारोबार करता था। मंगलवार को अपने बाइक मुन्ना दुबे और बिट्टू दुबे के साथ केसरिया जा रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा कर घेर लिया। इस दौरान मुन्ना को पांच गोलियां मारीं। गोली लगने के साथ ही मुन्ना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल बिट्टू का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह को भेज कर मामले की जांच शुरू की है। चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं, घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए गए हैं।