अस्पताल में भर्ती घायल दुकानदार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर एक दुकानदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह मामला मैरवा थाना क्षेत्र का है। जहां मैरवा धाम पर अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार पर बदमाशों ने घेरकर गोलीबारी कर दी। इसके बाद घायल को स्थानीयों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बताया जा रहा है कि मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग गांव के रहने वाले व्यक्ति की मैरवा धाम पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। दुकानदार बीती देर रात करीब 10:15 पर अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी उसके गांव के पास ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले लोगों ने घायल दुकानदार को मैरवा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है।
घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग गांव निवासी नितेश सिंह (24) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। घायल नितेश को एक गोली सीने में लगी। उसने भागने का प्रयास किया जिसमें एक गोली पीठ पर लग गई। फिलहाल नितेश अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं, घटना के बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि गांव में किसी से दुश्मनी भी नहीं है।
फिलहाल इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर फर्द बयान लेकर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। मैरवा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायल के फर्द बयान पर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, घर वाले किसी भी दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं।