चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेजों में शुमार सीएम कॉलेज में बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की कार्रवाई का असर साफ-साफ दिखने लगा है। यहां कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की कक्षा उपस्थिति बनी रहे इसके लिए दरभंगा शहर के एक प्रीमियर कॉलेज के प्रिंसिपल ने लगातार 10 दिन अनुपस्थित रहने वाले 36 छात्र-छात्राओं के नाम काट दिए हैं। इस खबर से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में खलबली मच गई है।
दरभंगा के चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने बीते सप्ताह कॉलेज में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से एक अपील की थी। बतौर अपील, उन्होंने कहा था कि सभी विद्यार्थी समय पर कॉलेज आएं और अपने विषय के वर्ग में शामिल हों।
प्रो. अहमद ने यह भी कहा था कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो नामांकन लेने के बाद लगातार अनुपस्थित हैं, उनके नामांकन रद्द किए जाएंगे। आज कॉलेज के ऐसे 36 छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है जो नामांकन के बाद लगातार अनुपस्थित रहे हैं। वहीं, विद्यार्थियों के अभिभावकों के द्वारा यह सूचित किया गया है कि छात्र राज्य से बाहर रहे हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि कॉलेज प्रबंधन की अपील पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी कॉलेज आने लगे हैं और वर्ग में शामिल हो रहें है। लेकिन अब भी कुछ नामांकित छात्र-छात्राएं अनुपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त में इन 36 छात्रों का नामांकन रद्द किया गया है। पुनः एक सप्ताह के बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा। अगर इसी कोटि के अनुपस्थित छात्र मिलेंगे तो उनका भी नामांकन रद्द किया जाएगा। प्रो. अहमद ने कहा कि इस तरह का कदम छात्र हित में उठाया जा रहा है, क्योंकि आज के भूमंडलीकरण के युग में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इसलिए हमें इस तरह का कठोर निर्णय लेना होगा ताकि हमारे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि अगला कदम 75% हाजिरी पूरी नहीं करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने देने का होगा।
डा. अहमद ने पुनः अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ससमय कॉलेज में भेजें ताकि वे अपने शिक्षकों से अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। प्रो. अहमद ने कहा कि अब यह समस्या नहीं है कि किसी विषय में शिक्षक नहीं है, क्योंकि वर्तमान कुलपति प्रो. एसपी सिंह द्वारा बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों की बहाली करके शिक्षकों की कमियों को पूरा कर दिया गया है। यह सूचना महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर लगाई गई है।