Bihar: ACS केके पाठक के शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर शिक्षा मंत्री बोले- सरकार समीक्षा करेगी


शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कामकाज पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है। शिक्षकों के साथ अपर मुख्य सचिव केके पाठक के व्यवहार पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि केके पाठक जी जो काम कर रहे हैं, किसी के काम करने के तरीके पर किसी को आपत्ति हो रही है। संस्थाओं को ठीक करने का काम करने का काम कर रहे हैं, इसपर मुझे नहीं लगता है कि किसी को आपत्ति होगी। लेकिन,  शिक्षक राष्ट्रीय निर्माता हैं। उनके सम्मान का हर समय ख्याल रखना चाहिए। उन्हें अपमानित करने की इजाजत किसी को नहीं है। हां अगर कुछ बात है अगर कुछ लोग असंसदीय चर्चा करते हैं उसकी समीक्षा की जाएगी। अगर शिक्षकों की बीच शब्दों का गलत उच्चारण (अमर्यादित) करते होंगे तो सरकार समीक्षा कर कार्रवाई भी करेगी। 

छात्राओं को लाइन में खड़ा कराकर अपना स्वागत करवाया

दरअसल, रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भीखा शांति कुंजी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर अंबेडकर परिचर्चा में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में प्रो. चंद्रशेखर ने विद्यालय परिसर में पहले स्कूल की छात्राओं को लाइन में खड़ा कराकर अपना स्वागत करवाया। इसके बाद स्कूल की विधि व्यवस्था पर भी प्रधान शिक्षक के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने डॉक्टर बाबा भीम रॉव की स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और लोगों को संबोधित किया। 

मोदी सरकार फिर से पुलवामा की घटना दोहराना चाहती है

भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी की सरकार एक बार फिर पुलवामा की घटना को दोहराना चाहती है। किसी वरीय भाजपा नेता को टारगेट कर नफरत फैलाना चाहती है। देश के जनता की सवाल पर चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने देश में रोजगार, किसान की समस्या और मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम किया। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles