Bihar: 29 साल की उम्र में 49 बार रक्तदान कर मिसाल बने जैनेंद्र ज्योति, अब हर साल पटना में लगेगा शिविर


स्व. जैनेंद्र ज्योति की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में रक्तवीर जैनेंद्र ज्योति की तीसरी पुण्यतिथि पर मां ब्लड सेंटर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इसमें जनता दल यूनाईटेड के पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणवीर नंदन ने बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि हर साल चित्रगुप्त पूजा पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में सभी जाति-समूह के लोग जुटते हैं और अब मुख्यमंत्री की मां के नाम पर वहां बने भवन में स्व. जैनेंद्र ज्योति की याद में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। प्रो. रणवीर नंदन स्व. जैनेंद्र ज्योति की तीसरी पुण्यतिथि पर पटना के मां ब्लड सेंटर में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर के बाद आयोजित ‘युवाओं में रक्तदान की प्रेरणा और जैनेंद्र ज्योति का योगदान’ विषय पर संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने मां ब्लड सेंटर से अपील करते हुए कहा कि हर साल कि पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी ऐसे जरूर कैंप लगवाएं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

युवाओं को रक्तवीर जैनेंद्र ज्योति से प्रेरणा लेनी चाहिए

वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व मेडिसीन विभागाध्यक्ष पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद ने कहा कि जैनेंद्र ज्योति ने 29 साल की उम्र में 49 बार रक्तदान किया, जो औसत और नियम से अधिक है। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इतनी क्रम उम्र में 49 बार रक्तदान कर उन्होंने मिसाल कायम की। जरूरत के मद्देनजर कभी-कभी लोग करते हैं। लेकिन, इसके लिए जज्बे और समर्पण की जरूरत होती है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles