मैरिटल रेप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बेतिया में एक विवाहिता के पति को एक युवक ने दोस्त बनाया और विवाहिता को शादी का झांसा देकर युवक 21 साल से यौन शोषण करता रहा। जब इस बात की जानकारी विवाहिता के पति को मिली तो उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। फिर युवक भी विवाहिता से शादी करने से मुकर गया है। मामला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां पीड़ित विवाहिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। विवाहिता (39) ने अपने आवेदन में शिकारपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी टोला के धोबहा गांव निवासी विनय शुक्ला (42) को आरोपी बनाया है। पहली जब युवती जब युवक से मिली तो वह 19 साल की थी और युवक 22 साल का था।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
युवक ने उसके पति को दोस्त बना लिया
पीड़ित महिला ने अपने दिए गए आवेदन में बताई कि उसकी शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र की एक गांव में हुई थी। आरोपी उसके ससुराल बराबर जाता आता था। इसी बीच युवक ने उसके पति को दोस्त बना लिया। दोस्त बनाने के बाद उसने मेरे बारे में गलत सलत बात मेरे पति से कह दिया। उसकी बात सुन मेरे पति बिना कुछ सोचें समझे मुझे छोड़ दिया। छोड़ने के बाद आरोपी विनय शुक्ला ने शादी करने का झांसा देकर वह अपने गांव ले गया और दूसरे जगह मुझे एक झोपड़ी बनाकर रखने लगा। वह मेरे पास प्रतिदिन आता था और मेरे साथ यौन शोषण करता था।
विनय शुक्ला पहले से भी शादीशुदा है
इसी तरह लगातार 21 वर्षों तक यह खेल चलता रहा, और वह शादी करने से टाल मटोल करते रहा। उसके बाद वह अपने हिस्से की जमीन 12 लाख रुपया में बेची थी, जिस जमीन के 3 लाख 50 हजार रुपए उससे आरोपी विनय शुक्ला ले लिया और उसको मारपीट कर उस झोपड़ी से भी निकाल दिया। साथ ही रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि विनय शुक्ला पहले से भी शादीशुदा है। शिकारपुर थानेदार रामाश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है। बहुत ही जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।