Bihar : हनुमान मंदिर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड भी एक घंटे लेट पहुंची; आग बुझते ही लोग अंदर गए तो रह गए दंग


हनुमान मंदिर में लगी भीषण आग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भागलपुर के घंटाघर के पास स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। अगलगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई आग बुझाने की कोशिश में जुट गया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया लेकिन इसके बाद भी अग्निशमन दल को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। 

लोगों में इस बात की भी नाराजगी रही कि आग इतना भयंकर लगी थी इसके बाद भी अग्निशमन की गाड़ी को आने में एक घंटा का समय लग गया।  ग्रामीणों का कहना है कि पहले अग्निश्मन की छोटी गाड़ी पहुंची और फिर तेज आग को देखते हुए बड़ी गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। लोग जब मंदिर के अंदर गए तो हैरान रह गए। ऐसा लग रहा था कि यहां कभी आग लगी ही नहीं हो। कोई नुकसान न देख लोग इसे चमत्कार बताने लगे। वह जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

पुजारी की लापरवाही से लगी आग 

स्थानीय लोगों का कहना था कि शनिवार को दीया जलाने के बाद लापरवाही होने के कारण आग लगी है। उनका कहना है कि इस आग लगने की वजह से मंदिर कैम्पस में रखे सारे ध्वज और झंडे जलकर राख हो गये। बांस में आग लगने के कारण आग की तेज लपटें तेज हो गई थी।

नहीं हुआ मंदिर को कोई नुकसान 

आग इतनी प्रचंड थी कि हर कोई इस बात से सशंकित हो रहा था कि यह आग मंदिर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। करीब एक घंटे के बाद अग्निशमन की गाडी घटनास्थल पर पहुंची और फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद जब लोग मंदिर के अंदर गए तो मंदिर के अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान था। मंदिर में जो नजारा शाम में पूजा आरती के समय था वही नजारा अभी भी बना हुआ था। मंदिर के अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ। घटनास्थल पर जुटे लोग आग बुझने के बाद मंदिर की स्थिति  को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। वह कर रहे यह चमत्कार ही हो सकता है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles