Bihar: बेगूसराय में राजद नेता की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने कहा मामला संदिग्ध, जांच हो


राजद नेता नगीना यादव का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता की मौत हो गई। उनके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9, मस्ती फतेहपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र राजद नेता नगीना यादव (46) बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने कहा सड़क हादसा में हुई मौत 

परिजनों का कहना है कि नगीना यादव पूर्व मुखिया और आरजेडी नेता भी थे। शुक्रवार को वह एक कार्यक्रम में शामिल होकर बीती रात अपने बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बीती रात में आए भीषण आंधी तूफान के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई। और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान वह अपने ही बाइक के नीचे दब जाने की वजह से काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बलिया में भर्ती कराया। बलिया में चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। बेगूसराय पहुंचते ही निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगीना यादव के मौत की पुष्टि होते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

भाई विरेंद्र यादव के कार्यक्रम से निकले थे 

परिजनों का कहना है कि बखरी में आरजेडी सभापति प्राक्कलन अध्यक्ष भाई विरेंद्र यादव के कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर मस्ती फतेहपुर गांव आ रहे थे। परिजनों का कहना है कि दुर्घटना की सूचना पर जब उन्हें देखने के लिए घरवाले बलिया पहुंचे तो उन्हें बेहोशी की हालात में एंबुलेंस में पाया। परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने कहा मामले की जांच हो 

परिजनों ने नगीना यादव की मौत को संदिग्ध मानते हुए प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह मौत सड़क हादसा से नहीं हुआ है, प्रशासन इसकी सही से जांच करे। फिलहाल नगर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी गई है। आरजेडी नेता की मौत की खबर से राजद पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles