Bihar: बिहार के तीन जिलों में बिजली गिरने से छह की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बिहार के तीन जिलों में गुरुवार को बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार के 3 जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मृत्यु दुःखद है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के करदाबी के पालन में चट्टान के गिरने से बिहार के तीन मजदूरों की मृत्यु पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा दुखद है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रु अनुग्रह राशि दी जाएगी।जानकारी के मुताबिक, बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार, बांका में एक-एक और नवादा में चार लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

विस्तार

बिहार के तीन जिलों में गुरुवार को बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार के 3 जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मृत्यु दुःखद है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के करदाबी के पालन में चट्टान के गिरने से बिहार के तीन मजदूरों की मृत्यु पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा दुखद है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रु अनुग्रह राशि दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार, बांका में एक-एक और नवादा में चार लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles