Bihar: बदले समीकरणों के बीच आज लालू पहुंच सकते हैं पटना, नीतीश से करेंगे मुलाकात


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बिहार में बदले सियासी समीकरण और नई सरकार के गठन के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पटना पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं। राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी। दरअसल, राजद-जदयू के एक साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद मंगलवार को राजभवन में मंत्रिपद की शपथ भी दिलाई गई। इसके तुरंत बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा भी कर दिया गया। ऐसे में इसके अगले ही दिन बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को दिलचस्प माना जा रहा है। तेजस्वी की बढ़ रहीं मुश्किलें वहीं, तेजस्वी यादव के बिहार के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़तीं नजर आ रही हैं।  एक तरह सीबीआई ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर आईआरसीटीसी घोटाले में ट्रायल तेज करने की मांग की है। सीबीआई ने इस मामले में तेजस्वी यादव समेत अन्य को दोषी बनाया है। इसके अलावा एमपी एमएलए कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर अमर्यादित ट्वीट करने पर भाजपा नेता दिव्यांशु किशोर ने मामला दर्ज कराया है। इस परिवाद पर 25 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। 
भाजपा ने की मैराथन बैठक बिहार में जदयू की अलग राह से लगे सियासी झटके की भरपाई के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में अगड़ा, अति पिछड़ा और दलित का नया जातीय समीकरण तैयार करेगी। लोकसभा चुनाव तक पार्टी कानून व्यवस्था से जुड़ी एक-एक घटना पर लगातार आंदोलन करेगी। मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की राज्य के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ चली तीन घंटे की मैराथन बैठक में विशेष तौर पर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बिहार से 40 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 35 से अधिक सीटें जीतकर कीर्तिमान स्थापित करेगी। बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में 17 भाजपा के पास हैं जबकि जदयू के पास 16 सीटें हैं। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पास छह और कांग्रेस के पास एक सीट है।

विस्तार

बिहार में बदले सियासी समीकरण और नई सरकार के गठन के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पटना पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं। राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी। 

दरअसल, राजद-जदयू के एक साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद मंगलवार को राजभवन में मंत्रिपद की शपथ भी दिलाई गई। इसके तुरंत बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा भी कर दिया गया। ऐसे में इसके अगले ही दिन बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को दिलचस्प माना जा रहा है। 

तेजस्वी की बढ़ रहीं मुश्किलें 

वहीं, तेजस्वी यादव के बिहार के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़तीं नजर आ रही हैं।  एक तरह सीबीआई ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर आईआरसीटीसी घोटाले में ट्रायल तेज करने की मांग की है। सीबीआई ने इस मामले में तेजस्वी यादव समेत अन्य को दोषी बनाया है। इसके अलावा एमपी एमएलए कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर अमर्यादित ट्वीट करने पर भाजपा नेता दिव्यांशु किशोर ने मामला दर्ज कराया है। इस परिवाद पर 25 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। 
भाजपा ने की मैराथन बैठक 
बिहार में जदयू की अलग राह से लगे सियासी झटके की भरपाई के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में अगड़ा, अति पिछड़ा और दलित का नया जातीय समीकरण तैयार करेगी। लोकसभा चुनाव तक पार्टी कानून व्यवस्था से जुड़ी एक-एक घटना पर लगातार आंदोलन करेगी। मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की राज्य के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ चली तीन घंटे की मैराथन बैठक में विशेष तौर पर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बिहार से 40 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 35 से अधिक सीटें जीतकर कीर्तिमान स्थापित करेगी। बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में 17 भाजपा के पास हैं जबकि जदयू के पास 16 सीटें हैं। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पास छह और कांग्रेस के पास एक सीट है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles