Bihar: नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बावजूद पुलिस गाड़ी को नाव पर चढ़ाकर कर रही पेट्रोलिंग; लोगों ने की तारीफ


गश्ती के लिए नाव से गाड़ी ले जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी और कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के दियारा में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्ती बढ़ाए हुए है। विगत दिनों में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बावजूद पुलिस अपनी गश्ती को लगातार बढ़ाए हुए है। जहां कोसी नदी की धारा ने गश्ती अवरुद्ध की। वहां गश्ती दल जोखिम उठाकर नाव पर गाड़ी को चढ़ा कर गश्त कर रहा है। इसे देख स्थानीय लोग दरभंगा पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, नेपाल के तराई इलाके में बारिश होने के कारण कोसी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। इसके कारण तिलकेश्वर और कुशेश्वरस्थान के दियारा में गश्ती रुक गई थी। उसके बाद दरभंगा के एसएसपी के निर्देश पर कोसी की तेज धारा में नाव पर गश्ती गाड़ी को पार कर दियारा में गश्त किया जा रहा है। दियारा में गश्ती बढ़ने से दियारा क्षेत्र में अपराधियों का खौफ कम हुआ है। वहीं, कुशेश्वरस्थान पुलिस के इस कार्य की दियारा के हजारों लोग सराहना कर रहे हैं।

स्थानीय आशीष कुमार का कहना है कि पहले दियारा में घटना होती थी तो पुलिस को यहां आने में पूरा दिन लग जाता था। खेतों की पगडंडियों से चलकर पुलिस यहां आती थी। लेकिन कुशेश्वरस्थान से फुलतौड़ा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद दर्जनों गांव एसएच 56 से जुड़ जाएंगे। उसके बाद दियारा में पुलिस का गश्त करना और भी आसान हो जाएगा। वहीं, लोगों का कहना है कि सड़क नहीं होने के बाद भी जिस तरह पुलिस ने दियारा में गश्त बढ़ाई और अपराधियों पर नकेल कसी है, वह काबिल-ए-तारीफ है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles