Bihar : गाली-गलौज करने वाली प्रिंसिपल का वीडियो पहुंचा राज्य मुख्यालय, 3 दिन में यह जवाब मांगा


शिक्षा विभाग की खबर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की गाली-गलौज के वीडियो और भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी पर अपशब्दों के आरोपों को भले ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हो, लेकिन शिक्षा विभाग ने नज़ीर स्थापित की है। शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक (शोध एवं प्रशिक्षण) सज्जन आर. ने कटिहार के टीकापट्टी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी प्राचार्य डॉ. सोनम कुमारी से अपशब्दों और धमकियों के लिए लिखित जवाब तलब किया है। तीन अप्रैल को जारी शोकॉज नोटिस में तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश है। ‘अमर उजाला’ ने गालीबाजी और धमकी के इस ऑडियो को सामने लाया था।

क्या है शोकॉज में…

शोध एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक सज्जन आर ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टीकापट्टी की प्रभारी प्राचार्य डॉ सोनम कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक लेटर जारी की। इसमें लिखा है कि आपके संस्थान से संबंधित एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आपकी ओर संस्थान के डाटा इंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार राय के बीच वार्तालाप हो रही है। इस ऑडियो को सुनने के बाद आप पर निम्नलिखित आरोप बन रहे हैं।

अपने अधिकारी बनने का धौंस देकर अपने अधीनस्थ को नौकरी से हटाने की धमकी देना।

अपने अधीनस्थ के प्रति असभ्य भाषा का प्रयोग करना जो सरकारी आचरण के बिल्कुल विपरीत है।

बिहार सरकार के उच्चतर पदाधिकारी के अपने अधीनस्थों से बात करने के तरीके के सवाल पर सवाल उठाना।

अगर अधीनस्थ से कोई दिक्कत थी तो सरकारी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था जो आपने नहीं किया।

वायरल ऑडियो से संस्थान की, निदेशालय की, तथा शिक्षा विभाग की गरिमा धूमिल होगी।

वायरल ऑडियो सुनने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने अधीनस्थ और नामांकित छात्र-छात्राओं के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करती होंगी।

आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, कि क्यों आप पर अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जाए।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles